जालंधर. अकाली दल से निकाले गए नेताओं के फैसले पर चुटकी लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब अकाली दल में बचा ही कौन है. जितने नेता थे, वो तो निकाल दिए. इसे भी पढ़ें : Punjab News: विदेश जाने की लालच में 7 लाख खर्च कर पहले प्रेमिका को भेजा, दो महीने बीतने के बाद भी जब…
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद उधम सिंह के 85 वें राज्य स्तरीय बलिदान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रावी नदी का पानी रोककर धारकला-पठानकोट में 206 मैगावाट क्षमता का नया डैम बनाया जा रहा है. अक्तूबर माह में इसका उद्घाटन किया जाएगा.
मान ने कहा कि बसों के बंद पड़े 3000 रूट बहाल किए जाएंगे. जिससे, करीब 10,000 नौजवानों को रोजगार मिलेगा. नौजवानों को सरकार बसें देगी और आय होने पर नौजवान इसका लोन चुका सकेंगे. नौजवान विदेशों में नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुरु साहिबानों के संदेश पर अमल करते हुए पंजाब का पानी, हवा और धरती को बचाने के लिए सरकार बचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि आर्टीफिश्यल इंटेलीजेंस में पंजाबी भाषा को जोड़ा जाएगा. पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर संसद भवन में पंजाबी भाषा में पंजाब के मुद्दे मजबूती से उठा रहे हैं. जबकि कांग्रेस के सांसद राजा वडिंग समेत अन्य टूटी-फूटी हिंदी बोलकर उपहास के पात्र बन रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक में गए पंजाब के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते मान ने कहा कि पुरस्कार राशि उनका इंतजार कर रही है. शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सुनाम में सिंथेटिक ट्रैक से लैस स्टेडियम व नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा की. इस मौके पर सीएम ने शहीद के परिजनों को सम्मानित किया.
समारोह को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्ध, चेयरमैन गुरमेल सिंह घराचों, गुरिंदर जीत सिंह जबंधा आदि उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक