लखनऊ. प्रदेश में रूठी हुई बारिश ने मानसून सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तपिश को और बढ़ा दी है. विधानसभा में विपक्ष ने आज खूब हंगामा मचाया. कृषि के मुद्दे पर एक सवाल को लेकर सपा विधायक अनिल प्रधान और कृषि मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद अध्यक्ष ने अनिल प्रधान को सत्र की कार्यवाही से बाहर करने का निर्देश दे दिया.
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कृषि व्यवस्था के मद में किए गए धन आवंटन और फ्री सुविधाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल प्रधान ने सवाल उठाया. जिसके जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जवाब देना शुरू किया. लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
एक-एक दाने के लिए बजट का प्रावधान- कृषि मंत्री
दरअसल, नलकूप की व्यवस्था और फसल बीमा को लेकर समाजवादी सदस्यों ने सवाल किया था. जिस पर मंत्री ने बताया कि किसानों के एक-एक दाने के लिए सरकार ने अपने बजट में प्रावधान किया है. तभी अनिल प्रधान ने क्षेत्रवार फसली ऋण और बीमा का रिकॉर्ड दिखाना शुरू कर दिया. इस पर कृषि मंत्री ने शांत रहकर सभी सदस्यों से जवाब सुनने को लेकर अपील की. इसके बाद समाजवादी पार्टी के सदस्य नारेबाजी करने लगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक