चंडीगढ़. प्रदेश में बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग द्वारा वीरवार को यानि आज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 15 में येलो अलर्ट जारी है. इसे भी पढ़ें : Punjab News: विदेश जाने की लालच में 7 लाख खर्च कर पहले प्रेमिका को भेजा, दो महीने बीतने के बाद भी जब…
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. सभी जिलों का तापमान 33 डिग्री से अधिक रहा है. सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 41 डिग्री दर्ज किया गया है. जो औसत तापमान से 4 डिग्री अधिक है. वहीं, शाम छह बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान सरदूलगढ़, बुढलाडा, मानसा, तलवंडी साबो, लुधियाना, लुधियाना पूर्वी, समराला, खडूर साहिब, फिल्लौर, कपूरथला, बलाचौर, नवांशहर, गढ़शंकर बाबा बकाला, अमृतसर एक, बटाला, भुलत्थ में मध्यम बारिश के साथ आसमानी बिजली और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
इस तरह लहरा, मानसा, सुनाम, मूनक, पातडां, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, तलवंडी साबो, बस्सी पठाना, खन्ना पायल, खरड़, खमानों, लुधियाना पूर्वी, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खंडूर साहिब, लुधियाना वेस्ट, फिल्लौर, फगवाड़ा, कपूरथला, जालंधर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक