लखनऊ. विधानसभा के मानसून सत्र (UP Aassembly Monsoon Session 2024) की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हर निवेश नया रोजगार देता है. यह विकास भी लेकर आता है. सीएम योगी ने विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि बिना शिक्षा के समाज समृद्धि के मार्ग पर नहीं बढ़ सकता.
सीएम ने बजट के बारे में बताया कि ‘284 राजकीय इंटर कॉलेज के लिए 28.40 करोड़ की व्यवस्था’ की गई है. इसके अलावा 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 66 करोड़, प्रदेश में 4 नए विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर, केडी सिंह बाबू के नाम पर बाराबंकी में संग्रहालय बनेगा, ‘कौशल विकास में युवाओं की ट्रेनिंग को 200 करोड़ का प्रावधान’ किया गया है.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
बता दें आज सत्र के चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. जिसमें विपक्ष के लोगों ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. सपा विधायक रागिनी सोनकर ने अनुपयोगी जमीनों को उपयोगी बताकर इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट को सौंपने का मामला उठाया. वहीं विधायक अनिल प्रधान और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बीच खेती की व्यवस्था को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक