देहरादून। paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने फिर अपना परचम लहराया है। दरअसल, स्वप्निल कुसाले को ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। जिसके बाद उन्हें बधाई देने को सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वप्निल कुसाले को जीत की बधाई दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- पेरिस ओलम्पिक गेम्स, 2024 में 50 मीटर मेंस राइफल थ्री पोजीशन शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वप्निल कुसाले जी को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस उपलब्धि ने प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित किया है। उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!
बता दें कि स्वप्निल इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इसके अलावा वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाले 7वें भारतीय निशानेबाज हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का ये तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।
इसे भी पढ़ें: आसमान से बरसी आफत ! बादल फटने से 3 की मौत, नदियों का जलस्तर बढ़ा, केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग में 200 लोग फंसे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक