लखनऊ। ”मुझे अपने मठ में प्रतिष्ठा मिल जाती है, मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं…” यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा के मानसून सत्र में कही है। उन्होंने विपक्ष के सवालों को लेकर करारा जवाब दिया है।
आज गुरुवार को यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। सत्र के चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के लोगों ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। वहीं कानून व्यवस्था की गूंज भी सुनाई दी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को जमकर घेरा।
ये भी पढ़ें: UP Aassembly Monsoon Session 2024 : हर निवेश नया रोजगार देता है, विकास भी लेकर आता है – योगी आदित्यनाथ
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है। विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि ‘मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे अपने मठ में मिल जाती है, मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं।’ आपको बता दें कि यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट को लेकर सदन को सीएम योगी ने संबोधित किया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इसी के साथ ही यूपी विधानसभा का मानसून सत्र खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने सदन में पढ़ी ऐसी अंग्रेजी, सभी विधायकों ने ले लिए मजे, देखें मजेदार Video
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक