लक्षिका साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को Indian Institute of Management और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (टीआरआई) फाउंडेशन के साझेदारी से Indian Rural Colloquy-CG 2024 (इंडियन रूरल कोलोक्वी-छत्तीसगढ़ 2024)  का आयोजन हुआ. इस साल की संगोष्ठी विकसित छत्तीसगढ़ के लिए ग्रामीण परिवर्तन के विषय पर केंद्रित रही, जिसमें छत्तीसगढ़ में हरित विकास के लिए भविष्य के लिए तैयार जलवायु-अनुकूल ग्रामीण समुदायों और इलाकों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है.

इंडिया रूरल कोलोक्वी-छत्तीसगढ़ 2024 (IRC-CG 2024) में 5 विशेष सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव राहुल भगत, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया के जॉइंट डायरेक्टर अनिर्बन घोष, एसोसियेट डायरेक्टर कल्याणी, असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुदरिमोती, आईआईएम के डायरेक्टर राम कुमार काकनी, ग्रामीण एवं पंचायती विभाग की सचिव निहारिका बारीक सिंह मौजूद रहे, इस दौरान विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में ग्रामीण विकास, समुदायों के आर्थिक उत्थान, सामाजिक और पर्यावरणीय आयामों को शामिल करने वाली व्यापक रणनीतियों पर सभी ने मौजूद छात्रों और गणमान्य अतिथियों को संबोधित किया साथ ही सत्रों में टिकाऊ और आत्मनिर्भर ग्रामीण क्षेत्र बनाने के लिए आधुनिक कृषि पद्धतियों, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और हरित पहल के एकीकरण पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया.

सत्र में इन बिंदुओं पर की गई चर्चा:

  • विकसित छत्तीसगढ़ के लिए सुशासन और संपूर्ण-सरकारी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना
  • विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जलवायु कार्रवाई: प्रौद्योगिकी आधारित जल सुरक्षा और ग्रामीण आजीविका समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय समझौते
  • हरित अर्थव्यवस्था मिशन: समय की मांग? पर्यावरणीय लचीलेपन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और हरित अर्थव्यवस्था के वैकल्पिक वित्तपोषण के लिए बाजारों की भूमिका
  • ग्रीनबिज़- छात्रों के लिए एक सूक्ष्म उद्यमिता डिज़ाइन स्प्रिंट
  • एक स्वास्थ्य- भविष्य में गरीबी और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ चुप्पी के निर्माण के लिए लोगों, जानवरों और पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य का प्रमाण देना

कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े अधिकारी

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में राहुल भगत (आईपीएस, मुख्यमंत्री साय के सचिव, छत्तीसगढ़), माइक हांके (अमेरिकी महावाणिज्य दूत, मुंबई), अनिर्बन घोष (संयुक्त प्रबंध निदेशक, टीआरआई), विजय पिंगले (सीईओ सीईजीआईएस), वर्षा ममीदी (प्रोफेसर, आईआईएम रायपुर), मनोज कुमार पिंगुआ, आईएएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं गृह विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता (अध्यक्ष एम्स, भटिंडा, पंजाब), डॉक्टर आंद्रे नोगीरा (सीईओ, LEAP डिज़ाइन और प्रोफेसर जॉन हॉपकिंस, यूएसए), डॉक्टर निर्मल वर्मा (विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा, पीजेएनएमसी), भाविन वडेरा (वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार, यूएसएआईडी), जे पी मौर्य, आईएएस (विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन),श्रमण झा (सीईओ, हिंदुस्तान यूनिलीवर फाउंडेशन),डॉक्टर हिमांशु  वास्तव (विपणन में प्रोफेसर, आईआईएम रायपुर), रिचा शर्मा (अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), लैनविन कंसेस्स(विश्व संसाधन संस्थान, भारत),संदीप कांडा (वर्ल्ड बैंक),ज्ञानेंद्र मणि (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड), निहारिका बारिक सिंह (आईएएस, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), मान  निवास राव (आईएफएस, पीसीसीएफ, छत्तीसगढ़ सरकार), मान श्रमण झा (सीईओ, हिंदुस्तान यूनिलीवर फाउंडेशन), मान एंड्रयू फ्लेमिंग (ब्रिटिश डीवाई उच्चायुक्त शामिल हुए.

ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा पूरे देश के छत्तीसगढ़ सहित 7 राज्यों में 4 विभागों में सरकार के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक योजनाओं के तहत विकास कार्य किए जा रहे है. छत्तीसगढ़ में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग, राज्य नीति आयोग,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर ट्राई (TRI) विभिन्न योजनाओं के ज़रिये महिलाओं को शासक्त बनाने, रोज़गार प्राप्त करने , पर्यावरण और जलवायु को  अनुकूल करने साथ ही संपन्न ग्रामीण छत्तीसगढ़ के निर्माण में सतत् प्रयास करता है .

वहीं आईआईएम रायपुर और ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया के सहभागिता से इंडिया रूरल कोलोक्वी-छत्तीसगढ़ 2024 का आयोजन संपन्न हुआ. सभी सत्रों में विकासशील छत्तीसगढ़ के लिए सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए सरकारी संस्थानों के भीतर पारदर्शिता, जवाबदेही बढ़ाने पर भी चर्चा हुई, जिससे शासन सतत विकास को बढ़ावा दे सके, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सके. यह चर्चा एक विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ की प्राप्ति में योगदान दे सकता है.