CG Train Cancel List: अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर हो सकती है। दरअसल, रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस (Track Maintenance) के चलते रेलवे ने अलग-अलग तारीखों पर 72 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं 5 ट्रेनों को बीच में ही समाप्त और 22 को परिवर्तित मार्ग से चालाने का निर्णय लिया है। ये असुविधा 19 अगस्त तक जारी रहेगी।

रेल प्रशासन के मुताबिक राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत 228 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के अंतर्गत प्री-नॉन इंटरलोकिंग 4 से 13 अगस्त 2024 तक और नॉन इंटरलोकिंग 14 से 19 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले ऑनलाइन अपनी ट्रेन का अपडेट स्टेटस जरूर चेक कर लें।

रद्द की जाने वाली गाड़ियां

  1. डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल (08711): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  2. गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल (08712): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  3. गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल (08713): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  4. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल (08716): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल (08756): 07 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  6. रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल (08751): 07 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  7. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल (08754): 07 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  8. रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल (08755): 07 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  9. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल (08281): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  10. तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल (08284): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  11. तिरोडी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल (08282): 08 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  12. तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल (08283): 08 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  13. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल (08714): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  14. बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल (08715): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  15. रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल (08267): 06 से 18 अगस्त 2024 तक रद्द।
  16. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल (08268): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  17. कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (18239): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  18. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (12856): 08 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  19. बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (12855): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  20. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18240): 07 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  21. टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (18109): 06 से 18 अगस्त 2024 तक रद्द।
  22. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18110): 08 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  23. नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (11201): 14 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  24. शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202): 15 से 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  25. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12834): 10 और 11 अगस्त 2024 तक रद्द।
  26. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (12833): 13 और 14 अगस्त 2024 तक रद्द।
  27. हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (12860): 05, 07, 11 और 12 अगस्त 2024 तक रद्द।
  28. मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस (12859): 07, 09, 13 और 14 अगस्त 2024 तक रद्द।
  29. कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237): 04, 05, 06, 07, 08, 09 और 15 अगस्त 2024 तक रद्द।
  30. अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238): 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 17 अगस्त 2024 तक रद्द।
  31. शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (18030): 11 से 17 अगस्त 2024 तक रद्द।
  32. एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18029): 13 से 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  33. बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20825): 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18 और 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  34. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20826): 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18 और 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  35. निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (12410): 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त 2024 तक रद्द।
  36. रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12409): 14, 15, 16, 17 और 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  37. रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (11756): 13, 15, 16 और 18 अगस्त 2024 तक रद्द।
  38. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (11755): 14, 16, 17 और 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  39. रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (11754): 07, 10, 12, 14, 17 और 19 अगस्त 2024 तक रद्द।
  40. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (11753): 08, 11, 13, 15, 18 और 20 अगस्त 2024 तक रद्द।
  41. सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस (12771): 07 और 14 अगस्त 2024 तक रद्द।
  42. रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12772): 08 और 15 अगस्त 2024 को रद्द।
  43. हटिया-पुणे एक्सप्रेस (22846): 05 और 09 अगस्त 2024 को रद्द।
  44. पुणे-हटिया एक्सप्रेस (22845): 07 और 11 अगस्त 2024 को रद्द।
  45. भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस (12880): 08 और 15 अगस्त 2024 को रद्द।
  46. एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12879): 10 और 17 अगस्त 2024 को रद्द।
  47. हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस (12812): 16 अगस्त 2024 को रद्द।
  48. एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस (12811): 18 अगस्त 2024 को रद्द।
  49. नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस (12442): 13 अगस्त 2024 को रद्द।
  50. बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12441): 15 अगस्त 2024 को रद्द।
  51. हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस (12222): 15 अगस्त 2024 को रद्द।
  52. पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस (12221): 17 अगस्त 2024 को रद्द।
  53. पूरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (20857): 09 और 16 अगस्त 2024 को रद्द।
  54. साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस (20858): 11 और 18 अगस्त 2024 को रद्द।
  55. गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस (12993): 16 अगस्त 2024 को रद्द।
  56. पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (12994): 19 अगस्त 2024 को रद्द।
  57. ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस (12939): 10 और 17 अगस्त 2024 को रद्द।
  58. बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस (22940): 12 और 19 अगस्त 2024 को रद्द।
  59. सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस (20822): 17 अगस्त 2024 को रद्द।
  60. पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस (20821): 19 अगस्त 2024 को रद्द।
  61. हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (22894): 08 और 15 अगस्त 2024 को रद्द।
  62. साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस (22893): 10 और 17 अगस्त 2024 को रद्द।
  63. साहिब नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस (12767): 12 अगस्त 2024 को रद्द।
  64. सांतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (12768): 14 अगस्त 2024 को रद्द।
  65. ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (22905): 18 अगस्त 2024 को रद्द।
  66. शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (22906): 20 अगस्त 2024 को रद्द।
  67. गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस (22973): 14 अगस्त 2024 को रद्द।
  68. पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (22974): 17 अगस्त 2024 को रद्द।
  69. पूरी-सूरत एक्सप्रेस (22827): 11 अगस्त 2024 को रद्द।
  70. सूरत-पूरी एक्सप्रेस (22828): 13 अगस्त 2024 को रद्द।
  71. पूरी-अजमेर एक्सप्रेस (20823): 01, 05 और 08 अगस्त 2024 को रद्द।
  72. अजमेर-पूरी एक्सप्रेस (20824): 06, 08 और 13 अगस्त 2024 को रद्द।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

  1. मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस (12105): 13 से 18 अगस्त 2024 तक वर्धा में समाप्त होगी। वर्धा और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
  2. गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस (12106): 14 से 19 अगस्त 2024 तक वर्धा से मुंबई के लिए रवाना होगी। वर्धा और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
  3. कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस (11039): 12 से 17 अगस्त 2024 तक वर्धा में समाप्त होगी। वर्धा और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
  4. गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस (11040): 14 से 19 अगस्त 2024 तक वर्धा से कोल्हापुर के लिए रवाना होगी। गोंदिया और वर्धा के बीच रद्द रहेगी।
  5. गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया एक्सप्रेस (08743/08744): 07 से 19 अगस्त 2024 तक कामटी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:

  1. विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12807): 06, 10, 11, 13, 14, 15 और 18 अगस्त 2024 को विजयवाडा-बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी।
  2. निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस (12808): 08, 12, 13, 15, 16, 17 और 20 अगस्त 2024 को नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाडा होकर चलेगी।
  3. बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843): 05, 06, 12 और 13 अगस्त 2024 को बिलासपुर-नई कटनी–इटारसी होकर चलेगी।
  4. भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस (20844): 08, 10, 15 और 17 अगस्त 2024 को इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी।
  5. बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20845): 08 अगस्त 2024 को बिलासपुर-नई कटनी-इटारसी होकर चलेगी।
  6. बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस (20846): 11 अगस्त 2024 को इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी।
  7. एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151): 14 और 15 अगस्त 2024 को भुसावल-इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी।
  8. शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (12152): 16 और 17 अगस्त 2024 को बिलासपुर-नई कटनी-इटारसी-भुसावल होकर चलेगी।
  9. कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस (22512): 03, 10 और 17 अगस्त 2024 को बर्द्धमान–आसनसोल-नई कटनी-इटारसी-भुसावल होकर चलेगी।
  10. एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस (22511): 06, 13 और 20 अगस्त 2024 को भुसावल-इटारसी-नई कटनी-आसनसोल-बर्द्धमान होकर चलेगी।
  11. माल्दा-सूरत एक्सप्रेस (13425): 10 और 17 अगस्त 2024 को आसनसोल-नई कटनी-इटारसी-भुसावल होकर चलेगी।
  12. सूरत-माल्दा एक्सप्रेस (13426): 12 और 19 अगस्त 2024 को भुसावल-इटारसी-नई कटनी-आसनसोल होकर चलेगी।
  13. इंदौर-पूरी एक्सप्रेस (20917): 13 अगस्त 2024 को इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी।
  14. पूरी-इंदौर एक्सप्रेस (20918): 15 अगस्त 2024 को बिलासपुर-नई कटनी-इटारसी होकर चलेगी।
  15. बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22815): 12 अगस्त 2024 को रायपुर–विशाखापटनम–विजयवाड़ा होकर चलेगी।
  16. एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस (22816): 14 अगस्त 2024 को विजयवाड़ा-विशाखापटनम-रायपुर होकर चलेगी।
  17. विशाखापटनम-एलटीटी एक्सप्रेस (22847): 18 अगस्त 2024 को विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-वर्धा-भुसावल होकर चलेगी।
  18. एलटीटी-विशाखापटनम एक्सप्रेस (22848): 20 अगस्त 2024 को भुसावल-वर्धा-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापटनम होकर चलेगी।
  19. तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस (22620): 11 और 18 अगस्त 2024 को बल्हारशाह-नागभीड़-गोंदिया होकर चलेगी।
  20. बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (22619): 13 और 20 अगस्त 2024 को गोंदिया-नागभीड़-बल्हारशाह होकर चलेगी।
  21. कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस (22648): 12 अगस्त 2024 को बल्हारशाह-नागभीड़-गोंदिया होकर चलेगी।
  22. कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस (22647): 14 अगस्त 2024 को गोंदिया-नागभीड़-बल्हारशाह होकर चलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक