बांदा. जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां खेत से ट्रेक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जो देखते ही देखते खूनी कांड में बदल गया. जहां एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव का है. जहां शिवदत्त द्विवेदी और चुनवाद सिंह आमने सामने रहते हैं. खेत भी अगल-बगल है. चुनवाद ने अपने खेत में फसल बो रखी है. उसी दौरान मंगलवार शाम शिवदत्त का छोटा बेटा हर्षित (22 वर्ष) ट्रैक्टर लेकर खेत गया था. ट्रैक्टर खेत में धंस गया. निकलवाने के लिए दूसरा ट्रैक्टर बुलाया गया, जो दूसरा ट्रैक्टर आया वह पड़ोसी के खेतों से चला गया, जिससे फसल खराब हो गई. बस फिर इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.
जिसके बाद विपक्षी चुनवाद के बेटे गांव में रखी पान की दुकान में खड़े हर्षित को घेर लिया और लात घूंसों और डंडों से मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजन गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि हर्षित के प्राइवेट पार्ट में लात मारी गई. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद पूरा गांव छावनी बना रहा. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक