अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से इंसान और मवेशी का भावुक रिश्ता सामने आया है। जहां एक बैल की मौत से परिवार गमगीन हो गया। किसान परिवार ने पूरे विधान से बैल का अंतिम संस्कार किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान: 1000 से ज्यादा स्टूडेंट, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी और पत्रकार संभालेंगे Traffic, इस दिन से होगी कैंपेन की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुलताई ब्लॉक के बिछुआ गांव का है। जहां गुरुवार को एक बैल की मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब 20 साल की थी। इस घटना से किसान परिवार में मातम छा गया। बाद में बैल को पीताम्बरी ओढ़ाकर घर के सामने अर्थी सजाई गई। जिसके बाद किसान बैल का शव ट्रैक्टर में रखकर अपने खेत दफनाने ले गया। जहां पूरे विधि विधान से बैल का अंतिम संस्कार किया गया। जैसे किसी व्यक्ति के मौत पर किया जाता है। बताया जाता है कि पिछले 10 साल से खेतीबाड़ी के काम में किसान का सबसे वफादार मवेशी था। ऐसे में किसान का उसके प्रति बेहद प्रेम था।

इसे भी पढ़ें: स्कूल है या घर! क्लास में बड़े मजे से सोती रही शिक्षिका, मैडम की नींद न टूट जाए इस डर से चुपचाप बैठे रहे बच्चे, Video वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m