लखनऊ. गोमती नगर में बुधवार को ताज होटल के पास लड़की के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले में लखनऊ पुलिस ने अब तक कुल 16 आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसमें पवन यादव, सुनील कुमार, मो.अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन, अभिषेक साहू की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपियों से 6 बाइक भी बरामद की है. वीडियो फुटेज, और गाड़ी नंबर के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई है.
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
प्रकरण में कार्रवाई के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही पाए जाने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत और सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक समेत चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी उप निरीक्षक कपिल कुमार, धर्मवीर, वीरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है.
ताज होटल अंडर पास का मामला
बता दें कि ये पूरा मामला गोमती नगर के ताज होटल अंडर पास का है. जहां बुधवार को हुड़दंगियों ने एक लड़की के साथ बदसलूकी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि हुड़दंगियों ने कैसे बाइक से जा रही युवती पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. एक बदमाश ने लड़की के प्राइवेट पार्ट को टच किया. इतना ही नहीं, बाइक को पानी में गिरा दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक