Rahul Gandhi On ED Raid: कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के यहां ईडी रेड करने वाली है। ये सनसनीखेज दावा खुद कांग्रेस नेता ने किया है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं उनके (ईडी) के आने का इंतजार कर रहा हूं। रेड करने पर मैं उन्हें ‘चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है।

Rahul Gandhi Caste: इस पंडित ने राहुल गांधी की जाति को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्या है गोत्र?

एक्स पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने कहा कि जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह (Chakravyuh) भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से।

राष्‍ट्रपति मैक्रों ने खेल मंत्री को किया KISS: भरी महफिल में मंच पर सबके सामने बांहों में भरकर किया किस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल- Emmanuel Macron KISS

बता दें कि 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं। उन्होंने कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ बनाया गया है। राहुल ने कहा, ‘जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है, इससे करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ है। हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे। इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है, जिससे आप सब डरते हैं। I.N.D.I.A इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा। इसी सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।

Delhi Road Rage Murder: दिल्ली में रोड रेज में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सटी तो स्कूटी सवार ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर मार डाला

केंद्र सरकार के चक्रव्यूह में भी छह लोग: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री इसका निशान अपनी छाती पर लगाते हैं। जो अभिमन्यु के साथ किया गया था, आज वो भारत के लोगों के साथ किया जा रहा है। युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज भी केंद्र सरकार में चक्रव्यूह के भीतर छह लोग हैं। आज भी छह लोग भारत को कंट्रोल करते हैं. ये लोग हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।

Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस बनेंगे BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? PM मोदी से मुलाकात के बाद बाहर आई एक फोटो ने किया बहुत बड़ा ईशारा

अनुराग ठाकुर ने किया था पलटवार

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने चक्रव्यूह का विषय उठाकर अच्छा किया, क्योंकि इस देश ने कांग्रेस पार्टी के कई चक्रव्यूह देखे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर 7 चक्रव्यूह गिनते हुए हमला किया और कहा कि पहला चक्रव्यूह तो कांग्रेस ही थी, जिसने देश को बांटा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के भाषण की सराहना की, जहां अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पहले के भाषण का जवाब देते हुए इसे “तथ्यों और हास्य का एक बेहतरीन मिश्रण” बताया।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H