लखनऊ. मौसम खराब होने से दिल्ली की 10 उड़ानें बुधवार-गुरुवार की रात लखनऊ डायवर्ट कर दी गई. लखनऊ एयरपोर्ट ने उड़ानों के परिचालन में नया रिकॉर्ड बनाया है. गुरुवार को पहली बार लखनऊ एयरपोर्ट में एक दिन में 144 फ्लाइट्स को संचालित किया गया. हालांकि डायवर्ट हुए विमानों के यात्रियों ने एयरलाइंस से नाराज भी जताई.

बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना 123 से 125 फ्लाइट्स की आवाजाही होती है. बुधवार को दिल्ली में मौसम बिगड़ने के कारण नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ में फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया.

इसी कड़ी में अलायंस एयर की दिल्ली जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गई. फ्लाइट ने तय समय पर प्रयागराज से उड़ान भरी थी. लेकिन विमान लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर करीब दो घंटे तक रुका रहा था. उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान को लखनऊ में उतार दिया गया. यात्री विमान में बैठे रहे. लेकिन उनको खानेपीने के लिए कुछ भी नहीं मिला. दिल्ली में उतरने के बावजूद यात्रियों को काफी देर तक विमान में ही बैठाए रखा गया. इस व्यवस्था से यात्रियों ने नाराजगी जताई.