Paris Olympics Day 7 India Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 गेम्स का आज 7वां दिन है. इस दिन भारतीय एथलीट गोल्फ, निशानेबाजी, तीरंदाजी, नौकायन, जूडो, हॉकी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में दम दिखाते नजर आएंगे.

Paris Olympics Day 7 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन 23 गोल्ड मेडल दांव पर हैं. आज भारतीय एथलीट जूडो और आर्चरी में मेडल दिला सकते हैं. देश को आज युवा तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा से मेडल की उम्मीद होगी, वे आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दावेदारी पेश करेंगे. वहीं तुलिका मान जूडो में अपने मेडल मैच खेलेंगी. 2 अगस्त को मनु भाकर भी एक्शन में दिखेंगी, जिन्होंने इस बार देश को पहला पदक दिलाया था. वे आज 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेंगी.

पेरिस ओलंपिक में 2 अगस्त यानी 7वें दिन कुल 23 गोल्ड मेडल दांव पर हैं. इन गेम्स में इस बार भारत के खाते में तीन ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. 1 अगस्त को 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज जीता. उससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह मेडल दिला चुके हैं.

2 अगस्त को भारत के मेडल इवेंट

जूडो- विमेंस +78 kg वेट कैटेगरी में भारत की तुलिका मान एक्शन में होंगी. इस इवेंट में 1 गोल्ड समेत कुल 3 मेडल दांव पर हैं.

आर्चरी-  टीम मिक्स्ड इवेंट में  भारतीय एथलीट अंकिता-धीरज की जोड़ी हिस्सा लेगी. इस इवेंट के मेडल मैच भी होंगे.

पेरिस ओलंपिक में 2 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल

गोल्फ
पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल्स (दूसरा दौर)- शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर, दोपहर 12.30 बजे

निशानेबाजी
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन: ईशा सिंह और मनु भाकर – दोपहर 12.30 बजे

पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन
अनंतजीत सिंह नरुका – दोपहर 1.00 बजे

तीरंदाजी
मिश्रित टीम (1/8 एलिमिनेशन), भारत (धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत) बनाम इंडोनेशिया – दोपहर 1.19 बजे

नौकायन
पुरुषों का सिंगल स्कल्स फाइनल (फाइनल डी)- बलराज पंवार – दोपहर 1.48 बजे

जूडो
महिलाओं का प्लस 78 किग्रा (एलीमिनेशन राउंड ऑफ 32)- तूलिका मान बनाम इडालिस ओर्टिज (क्यूबा) – दोपहर 2.12 बजे

पाल नौकायन
महिला डिंगी (रेस तीन), नेत्रा कुमानन – दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी (रेस चार), नेत्रा कुमानन – शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (रेस तीन), विष्णु सरवनन – शाम 7.05 बजे
पुरुष डिंगी (रेस चार), विष्णु सरवनन – रात 8.15 बजे

हॉकी
पुरुष टूर्नामेंट (ग्रुप चरण): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – शाम 4.45 बजे

बैडमिंटन
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल- लक्ष्य सेन बनाम चाउ टिएन चेन (चीनी ताइपे) – शाम 6:30 बजे

एथलेटिक्स
महिला पांच हजार मीटर (हीट एक), अंकिता ध्यानी – रात 9.40 बजे
महिला पांच हजार मीटर (हीट दो), पारुल चौधरी – रात 10.06 बजे
पुरुष गोला फेंक (क्वालीफिकेशन), तेजिंदरपाल सिंह तूर – रात 11.40 बजे