रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में एक 6 साल की बच्ची समेत युवक की मौत हो गई। यहां एक सीमेंट कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि नजारा देख लोगों का दिल दहल उठा। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। 

पटरी से उतरा मालगाड़ी का एक पहिया, बड़ा हादसा टला, 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को किया दुरुस्त   

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम मनावर थाना अंतर्गत ग्राम सिंघाना में सीमेंट कंटेनर ने बाइक सवार भाई व 6 वर्षीय चचेरी बहन की जान लेली। इधर हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शवों को सड़क पर रखकर कुक्षी मनावर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।  वहीं मुआवजे की मांग करते हुए आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके चलते राजमार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान बदमाश और पुलिस की मुठभेड़: शॉर्ट एनकाउंटर में पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती 

 घटना की सूचना पर मनावर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। वहीं जाम खुलवाकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m