वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को लंका थाने में तैनात महिला दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला दरोगा अनुभा तिवारी ने एक केस में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे थे, जिसके बाद 10 हजार पर मामला तय हुआ।

नशे में धुत विदेशी महिला ने बीच सड़क काटा बवाल: पुलिसकर्मियों के साथ भी की अभद्रता, Video वायरल 

एंटी करप्शन टीम को सूचना मिलने पर महिला दरोगा को नगदी के साथ दबोच लिया गया। 2019 बैच की अनुभा तिवारी को पिता की जगह मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी, जिसके बाद उसकी पहली तैनाती बनारस में ही हुई थी।

टेलीग्राम से 1 करोड़ की चपत, डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते थे आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े ठग

गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम महिला दरोगा को लेकर कैंट थाने पहुंची, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m