Manish Kumar Verma will successor of CM Nitish Kumar: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। सियासी गलियारों में भी इसको लेकर काफी चर्चा है। IAS की नौकरी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हुए मनीष कुमार वर्मा को नीतीश कुमार का भावीउत्तराधिकारी माना जा रहा है। इसे लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा भी हो रही है।

मलबा उगल रहा शव, गांवों-जंगलों में मिल रही लाशेंः वायनाड लैंडस्लाइड में 315 की मौत, 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता- Wayanad Tragedy

वहीं खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी के सवाल मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कई उत्तराधिकारी बने कई खत्म हो गए। मैं पार्टी के कार्यों और उसकी नैतिक मूल्यों से प्रभावित होकर जदयू ज्वाइन की है।

मुस्‍ल‍िमों के लिए मदरसे तो हिंदुओं के लिए ऐसी संस्था क्यों नहींः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद – Shankaracharya avimukteshwaranand On Religious Education

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज वेब चैनल को दिए इंटरव्यू में मनीष वर्मा से पूछा गया कि सब कुछ छोड़ कर आए हैं तो पार्टी में कुछ तो मिलेगा? इसपर मनीष वर्मा ने कहा कि नहीं यह तो गलत टाइप की अफवाह है। मनीष वर्मा से जब यह पूछा गया कि नीतीश कुमार की पार्टी आज राजद के साथ और कल भाजपा के साथ हो जाती है। इस पर तो मीम तक बनते हैं। इसे लेकर मनीष वर्मा ने कहा कि राजनीतिक अनिश्चितताओं का खेल है।

कांग्रेस का मुगल प्रेमः इस मुस्लिम सांसद ने मुगलों को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- BJP कुछ भी कर ले, वो इतिहास से नहीं मिटने…- Mughal Love of Congress

तेजस्वी यादव को विरासत में मिली है राजनीति

तेजस्वी यादव को लेकर मनीष वर्मा ने कहा कि वह तो लालू जी के पुत्र हैं। उन्हें विरासत में सब कुछ मिला है। प्रशांत किशोर को लेकर जब मनीष वर्मा से पूछा गया कि वह आजकल अपनी पार्टी बना रहे हैं और जदयू पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसपर मनीष वर्मा ने कहा कि यह प्रशांत किशोर का जैसा मानना है वो कह रहे हैं।अब जहां लक्ष्य करने से फायदा होगा वो वहीं पर लक्ष्य करेंगे।

Rahul Gandhi On ED Raid: राहुल गांधी के घर ईडी मारने वाली है रेड, जानिए कांग्रेस नेता ने क्यों किया ये सनसनीखेज दावा, कहा- ‘चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा, कर रहा हूं इंतजार’

इन सवालों के भी दिए जवाब

मनीष वर्मा के सामने जब यह कहा गया कि बिहार में शराबबंदी फेल है। सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी होती है। इस पर उन्होंंने कहा कि ऐसा नहीं है कि डिसीजन एकाएक लिया गया हो। किसी ने कहा और कर दिया। सड़कें, बांध और पुल बनाने का तरीका बिहार सरकार को क्यों नहीं पता। जबकि मनीष वर्मा खुद सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से हैं। जब यह सवाल मनीष वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले जो रिएक्शन होता है। वही लगता है कि यह करप्शन का शिकार है। परीक्षाएं रद्द होना, पेपर लीक होने को लेकर मनीष वर्मा ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले से ही गिरोह इस पर एक्टिव है।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H