आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. तीरथगढ़ जलप्रपात में घूमने आए एक पर्यटक की जलप्रपात में गिरने से मौत हो गई है. तेज बहाव के चलते शख्स आज सुबह बह गया था. गोताखोरों की टीम ने भारी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया है. युवक की मौत की पुष्टि केसलूर एसडीओपी ने की है.

पुलिस ने बताया कि तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिए विशाखापट्नम से पर्यटक की एक टीम आई थी. सभी जलप्रपात के किनारे खड़े होकर उसकी सुंदरता को निहार रहे थे, तभी टीम में से एक व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया. तत्काल गोताखोर की टीम को सूचना दी गई. सूचना पर तत्काल गोताखोर मौके पर पहुंच गई.

लोगों ने कहा कि जो व्यक्ति जलप्रपात में गिरा, वो तेज बहाव में बह गया था, हालांकि जलप्रपात में कैमरे के माध्यम से भी ढूंढने की कोशिश की गई. लेकिन पर्यटक का नीचे गिरना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है, यहां लगातार ऐसी घटना होती रहती है, इसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक रेलिंग भी नहीं लगाई गई है. जिसके कारण ऐसी घटना हो रही है.  पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है.

इस घटना पर केसलूर एसडीओपी बोले कि विशाखापटनम से 25 की संख्या में पर्यटक की टीम आई थी., जिसमें से 1 व्यक्ति सुबह लापता हो गया था. खोजबीन के युवक का शव बरामद कर लिया गया है.