बदायूं. इस्लामनगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने स्व-सहायता समूह में काम करने वाली दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने स्व-सहायता समूह को लोन देने वाली सत्या माइक्रो कैपिटल कंपनी के कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस्लामनगर से ले जाकर बहजोई में इस वारदात को अंजाम दिया है. युवती की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे गंभीर हालत में चंदौसी छोड़कर भाग गया. जिसके बाद पीड़िता थाने में शिकायत करने पहुंची.
इसे भी पढ़ें : वन विभाग का कारनामा : बाइक, स्कूटर और ई-रिक्शा से पौधे ढोए, गड्ढे भी खोद डाले, किसकी जेब में गया JCB और ट्रैक्टर का पैसा?
पुलिस पर फटकारने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि इस्लामनगर और चंदौसी पुलिस ने उसे फटकार कर भगा दिया. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना इस्लामनगर पुलिस ने किया मामला दर्ज किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक