एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ़ में दबंगों की दबंगई सामने आई है। दबंगों ने गांव में आदिवासी महिला का अंतिम संस्कार करने नहीं दिया। मजबूरी में एक किलोमीटर दूर वन भूमि (जंगल) में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ा।
दरअसल गुना जिले के बजरंगगढ़ की 20 भुजा कॉलोनी में सहेरिया परिवार के 200 लोग रहते हैं। भोपाल के अस्पताल में बच्ची को जन्म देने के एक माह बाद इलाज के दौरान आदिवासी महिला फूलवती बाई की मौत हो गई थी। ग्रामीण गांव के पास रेंज की भूमि पर अंतिम संस्कार करते थे किंतु अब रेंज में वृक्षारोपण कर दिया है। गांव से कुछ ही दूर तक तीन सरकारी श्मशान बने हुए हैं लेकिन दबंगों के कारण इन सरकारी मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार करने नहीं दिया जाता है। मजबूरी में सहरिया आदिवासी परिवार को महिला का जंगल की भूमि पर अंतिम संस्कार करना पड़ा। महिला के परिजन ने बताया कि गांव में तीन सरकारी श्मशान है लेकिन दूसरे समाजजनों को अंतिम संस्कार करने नहीं दिया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक