रायपुर- विधानसभा चुनाव की तस्वीर कल यानि 11 दिसंबर को साफ हो जायेगी,लेकिन इस बीच सट्टा बाजार अपने पूरे शबाब पर है. पांच राज्यों में सरकार बनने को लेकर जहां अरबों रूपये का सट्टा खेला जा रहा है,वहीं कुछ हाईप्रोफाइल सीटों के नतीजों को लेकर भी सटोरिये बेहद सक्रिय नजर आ रहें हैं.बात छत्तीसगढ़ की करें,तो यहां पर किसकी सरकार बनेगी,इस सवाल को लेकर जमकर सट्टा लगाया जा रहा है. सट्टा बाजार के निष्कर्ष के मुताबिक यहां पर कांग्रेस बढ़त में है और उसे 46-47 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में जीत हार को लेकर भी जमकर सट्टा खेला जा रहा है. सट्टा बाजार के विश्वस्त जानकारों ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि सबसे ज्यादा पैसा खरसिया विधानसभा सीट में जीत हार को लेकर लगाया जा रहा है. सूत्रों ने दावा किया है कि खरसिया के नतीजे को लेकर इतना ज्यादा पैसा लगाया गया है कि यह छत्तीसगढ़ में सरकार बनने को लेकर लगाये जा रहे सट्टे के कुल पैसों से भी ज्यादा है. आपको बता दें कि खरसिया विधानसभा सीट से इस बार भाजपा की ओर से पूर्व आईएएस अधिकारी और युवा प्रत्याशी ओपी चौधरी दांव आजमा रहें हैं,वहीं कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल मैदान में हैं. दो लोकप्रिय युवा दावेदारों के बीच की टक्कर को लेकर सभी की जिज्ञासा है कि यहां पर आखिर किसकी जीत होगी. ओपी चौधरी और उमेश पटेल दोनों ही अपनी अपनी जीत के दावे कर रहें हैं,यही वजह है कि सट्टा बाजार भी मुकाबले को बराबरी का मान रहा है और दोनों की जीत पर 90-90 पैसे का भाव निर्धारित किया गया है. वैसे खरसिया सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और आजादी के बाद से यहां से कांग्रेस ही जीतती आई है.लेकिन स्थानीय स्तर पर बेहद लोकप्रिय रहे ओपी चौधरी को भाजपा प्रत्याशी बनाने के बाद यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
खरसिया के अलावा कुछ दूसरे हाईप्रोफाइल सीट जैसे रायपुर पश्चिम,बिलासपुर,कसडोल,बीजापुर,नारायणपुर,मुुंगेली और नवागढ़ विधानसभा में भी जीत हार को लेकर जमकर सट्टा खेला जा रहा है. सट्टा बाजार में उछाल का यह दौर कल शाम तक जारी रहने की संभावना है और उसके बाद यदि कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में होगी,तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल पर एक बार फिर सट्टा बाजार में उछाल की संभावना जताई जा रही है.