इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ताकू प्रूफ रेंज में फायरिंग के दौरान एक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना इटारसी स्थित केंद्रीय रक्षा प्रूफ संस्थान की है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रेंज के गन प्वाइंट से कैजुअल लेबर ठेका कर्मचारी अशोक यादव (40) केसला निवासी घायल हो गए। सेना के जवानों ने हादसे में बुरी तरह घायल कर्मचारी को इटारसी के एक निजी अस्पताल ले गए। सीपीई के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: IIT इंदौर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, ISI एजेंट बनकर किया था मेल

अफसरों के अधिकारिक बयान के बाद ही हादसे की पूरी जानकारी और वजह सामने आएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद कर्मचारी के परिजन और सीपीआई के सैन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे हुए है। फिलहाल घायल कर्मचारी का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: मौत का कुंआ: जो भी अंदर गया वो नहीं लौटा जिंदा, कुएं में दम घुटने से 4 की मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m