आगरा. जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है जिसमें एक शख्स को जिंदा दफना दिया गया था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जिंदा दफना दिया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे काट लिया. इसी बीच उसे होश आ गया और किसी तरह उसकी जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक, रूप किशोर नाम के शख्स ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई को आगरा के अरटोनी इलाके में अंकित, गौरव, करण और आकाश नाम के युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी फिर गला घोंटा. इसके बाद मरा हुआ समझकर उसे खेत में जिंदा दफन कर दिया.
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
रूप किशोर का कहना है कि आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे नोचने लगे. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह जैसे तैसे बचा और नजदीक के एक गांव में चला गया. वहां ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक