एटा. जिले में एक भयानक हादसा हुआ है. जहां बारिश की वजह से एक मकान की छत ढह गई. घटना में वृद्ध महिला और 3 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बच्चों को मलबे से निकालकर गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

बता दें कि पूरा मामला थाना जैथरा के गांव कूपपुरा का है. जहां बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, रामगोपाल और उसकी पत्नी आंगन में सो रहे थे. वहीं रामगोपाल की मां और तीन बच्चियों और 2 बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी. तभी अचानक छत गिर गई.

जानकारी के अनुसार, छत के गिरने से तेज आवाज आई और जिसके बाद रामगोपाल घर की तरफ दौड़े. जहां उन्होंने देखा कि बच्चे और उनकी मां छत के मलबे तले दबे हुए हैं. उसके बाद तुरंत मलबे को हटाया. हादसे में मां समेत 3 बच्चियों की मौत हो गई.