शरद पाठक छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी घूसखोरी रूक नहीं रही है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ घूस लेने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का है जहां बीआईयू के उपयंत्री को 30 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार शासकीय ठेकेदार के द्वारा आईटीआई पांढुर्ना में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप एवं बाउंड्री वाल का कार्य किया गया था। जिसकी निर्माणी एजेंसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू है। आवेदक के निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने एवं बिल जमा करने के एवज में उप यंत्री पीआईयू हेमंत जैन ने ₹55,000 रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। आज उप यंत्री पीआईयू हेमंत जैन को कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू, सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा में ₹30,000 की रिश्वत राशि की प्रथम किश्त लेते हुए लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने  रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

पुलिस का कारनामाः नाबालिग छात्र को 4 घंटे थाने में बिठाया फिर बदमाश के हवाले कर दिया,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m