वाराणसी. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. अगर विपक्ष के नेता जातिजनगणना की मांग कर रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए. इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, सपा पीडीए, ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही. इनका रिश्ता गुंडों माफियाओं, अपराधियों से है. साथ ही नजूल विधेयक को लेकर भी सपा पर जमकर बरसे.
आगे केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रेस वार्ता कर सबकी जाति पूछी और बाद में संसद में खड़े होकर वे ऐसे गुमान से बोल रहे हैं जैसे लगता है कि उन्होंने कभी जाति देखी नहीं या पूछी नहीं. सपा और कांग्रेस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिल चुकी है. अब आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
इतना ही नहीं नजूल भूमि विधेयक को लेकर भी डिप्टी CM केशव मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने विधेयक को लेकर कहा कि विधेयक को प्रवर समिति के पास के भेजा गया है. समिति का जो निर्णय होगा उस पर विचार करेंगे. सपा इस विधेयक को लेकर दुष्प्रचार कर रही है. समाजवादी पार्टी सफाचट पार्टी बनने जा रही है. सपा के पास कोई न काम, न कोई मुद्दा बचा है. समाजवादी पार्टी की न 2027 में संभावना है और न ही 2032 और 2037 में सरकार बनाने की संभावना है. सपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक