देवेंद्र चौहान, भोजपुर। मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। इसी बीच बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है। मण्डीदीप और औबेदुल्लागंज के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः पीआईयू के उपयंत्री 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

रातभर से हो रही बारिश के कारण कलियासोत डेम के 11 गेट खोले गए हैं और बारना डेम के 6 गेट खोलकर पानी का स्तर मेंटेन किया जा रहा है। इन डेमों के गेट खुलने के बाद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं।

अनियंत्रित ट्रक ने शहर में मचाया उत्पात: पहले बाइक फिर ई रिक्शा को मारी टक्कर, 3 घायल

कलियासोत नदी में पानी में डूबने से मवेशियों की भी मौत हो गई है। प्रशासन अतिवर्षा को लेकर अलर्ट पर है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते हुए एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m