उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित दयारा बुग्याल में 16 अगस्त को बटर फेस्टिवल (अंढूडी उत्सव) मनाया जाएगा। इसे लेकर दयारा पर्यटन उत्सव समिति के शिष्टमंडल ने प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। समिति ने मुख्यमंत्री को इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है। जिसे सीएम ने स्वीकार किया है।
शुक्रवार को देहरादून में दयारा पर्यटन उत्सव समिति के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। समिति ने 16 अगस्त को आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल (अंढूडी उत्सव) का आमंत्रण दिया। इस दौरान सीएम पुष्कर ने समिति को भरोसा दिया कि वह आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही कहा कि दयारा बुग्याल में पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है। जल्द योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।
गौरतलब है कि 11 हजार फीट ऊंचाई और 28 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में रैथल समेत पंचगाई पट्टी के ग्रामीण हर साल पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल का आयोजन करते हैं। इस साल बटर फेस्टिवल का आयोजन 16 अगस्त को होगा। इस संबंध में दयारा पर्यटन विकास समिति के शिष्टमंडल ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक