सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने भाई को डांट लगाई है। चलती ट्रेन से फेसबुक पर लाइव आकर इमरान ने अपने भाई से कहा कि जिस चीज के बारे में आपको ज्ञान नहीं है तो आप ज्ञान क्यों बांट रहे हो ? आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या हैं..?

नोमान मसूद ने कही थी ये बात

दरअसल, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद ने एक कांवड़ शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जिसे शिवलिंग कहा जाता है, उसे हम अपने धर्म में हजरे अस्वद कहते हैं और दोनों एक ही है।’ जैसे ही नोमान मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स नोमान के साथ इमरान मसूद को ट्रोल करने लगे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता को मिली गुस्ताख-ए-रसूल की सजा! इमाम साहब ने नमाज़ ए-जनाज़ा पढ़ाने से किया इनकार, DM ने दिए जांच के आदेश

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने नोमान का वीडियो शेयर कर लिखा- ‘नोमान मसूद को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए। उनका बयान पूरी तरह से इस्लाम के उलट और बेहद शर्मनाक है। राजनीति में खुद को फिट करने और बहुसंख्यक समाज में खुद को मनवाने के लिए ऐसी धर्मनिरपेक्षता, जिसमें कुछ भी उल्टा सीधा बोल दिया जाए, बिलकुल गिरी हुई हरकत है।’

इमरान ने चलती ट्रेन से फेसबुक लाइव आकर दी प्रक्रिया

विवाद बढ़ता देख इमरान मसूद ने खुद अपने Facebook पर अपने भाई के इस बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चलती ट्रेन से ही फेसबुक पर लाइव आकर अपने भाई और समर्थकों को डांट लगाई। कांग्रेस सांसद ने लाइव वीडियो में एक कैप्शन भी दिया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘साथियों, सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ चल रहा है। कुछ लोगों को मेरा जीतना ओर काम करना पसंद नहीं आ रहा है और कुछ अति उत्साही मेरे साथी उल्टा सीधा बोल रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Monsoon Session 2024: सदन में सपा सांसद इकरा हसन ने की ऐसी मांग, विपक्ष ने की जमकर तारीफ

अपने भाई को लगाई डांट

इमरान मसूद ने आगे कहा ‘मैं उनको कहना चाहता हूं कि मैं काम करने के लिए जीता हूं। खाली बैठकर आरोप-प्रत्यारोप के लिए नहीं, आज संसद से निकला तो कुछ देखने की फुर्सत मिली। संसदीय कार्य करने के लिए समय चाहिए। नोमान मसूद के ब्यान से में पूरी तरह असहमत हूं। यह कार्य हमारा नहीं है, यह उलेमा हजरात और शंकराचार्य आदि जो धार्मिक ज्ञान रखते हैं, वो ही ऐसे मामलो पर ज्ञान दें, नोमान को तुरंत तौबा करनी चाहिए।’