Rajasthan News: कोटा. रेलवे ने कोटा होकर चलने वाली जोड़ी सपर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. पहले ये ट्रेन 31 जुलाई तक ही चलाने की घोषणा हुई थी. इनमें भी चार जोड़ी ट्रेनें तो दिसंबर तक बढ़ाई गई हैं.
गाड़ी संख्या 09195 वड़ीया-मह प्रत्येक शनिवार को 28 सितंबर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-बड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितंबर तक चलेगी. गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद दानापुर प्रत्येक सोमवार को 30 सितंबर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 1 अक्टूबर तक चलेगी.
बड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनली माता वैष्णोदेवी कटात प्रत्येक रविचार को 29 दिसंबर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09098 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 31 दिसंबर तक चलेगी.
गाड़ी संख्या 00183 मुंबई-बनारस स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसंबर 09184 बनारस मुंबई स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 27 दिसंबर तक चलेगी. तक एवं वापसी में गाढ़ी संख्या गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-हस निजामुद्दीन प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को 29 दिसंबर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को 30 दिसंबर तक चलेगी.
गाड़ी संख्या 09675 मुंबई-काठगोदाम स्पेशलः प्रत्येक बुधवार 25 दिसंबर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम मुंबई स्पेशल प्रत्येक गुरुवार 26 दिसंबर तक चलेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार
- दोस्तों से कहा ‘एक आखिरी फोटो ले लो’… पिकनिक मनाने के दौरान हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर, 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ शव
- बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जा रही पदयात्रा में हादसा: डीजे वाहन पलटने से 5 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
- आरक्षण मुद्दे को लेकर आर-पार के मूड में तेजस्वी यादव, प्रदेश भर में कल राजद का धरना प्रदर्शन