प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. जमीन खरीदी-बिक्री के एक मामले में पटवारी और पार्षद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने साल भर पहले धोखाधड़ी कर जमीन बेचा था. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही की है. पटवारी सुरेश कुमार तारम और पार्षद ज्ञान प्रकाश बघेल के विरुद्ध जमीन की खरीदी में धोखाधड़ी, फर्जी हस्ताक्षर सम्बन्धी प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने न्यायालय ने आदेश दिया था, जिसका पालन करते हुए कवर्धा थाना ने प्रकरण दर्ज किया था, जिस पर अब जाकर कार्यवाही की गई है.