भोपाल। MP Top News: मध्य प्रदेश में आज 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सीएम डॉ मोहन यादव को एक चिट्ठी लिखी है। खंडवा रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 5 से माल गोदाम की ओर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया पटरी से उतर गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के दिन लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए भेजने की घोषणा की है। बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

पटरी से उतरा मालगाड़ी का एक पहिया

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 5 से मालगोदाम की ओर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया पटरी से उतर गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरूस्त करने का काम शुरू किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर काम पूरा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले

मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया गया है. सुदामा खड़े को सचिव जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ माध्यम का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम मोहन को लिखा पत्र

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सीएम डॉ मोहन यादव को एक चिट्ठी लिखी है। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की स्थापना करने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘रक्षाबंधन में इन महिलाओं को नहीं मिलनी चाहिए 250 की राशि’, BJP नेता ने जताई आपत्ति

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिन लाड़ली बहनों (Ladli Behna) के खाते (Account) में 250 रुपए भेजने की घोषणा की है। बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा (Raghunandan Sharma) ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गैर हिंदू महिलाओं को पैसे नहीं देने चाहिए। जो इस त्यौहार को मानते हैं, उनके खाते में ही पैसे जाने चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः पीआईयू के उपयंत्री 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी घूसखोरी रूक नहीं रही है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ घूस लेने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का है जहां बीआईयू के उपयंत्री को 30 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा हाथियों का कुनबा

श और दुनिया में बाघो की बढ़ती हुई संख्या के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक और नन्हा मेहमान आया है। यह नन्हा मेहमान बाघों का नहीं बल्कि हाथी का है। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व की हथनी केनकली ने एक मादा हाथी को जन्म दिया है। जिससे खुशी का माहौल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में फिर लव जिहाद: अरबाज ने अमित बनकर लड़की से की दोस्ती

मध्य प्रदेश के विदिशा से लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहां विशेष धर्म के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की। फिर उस पर शादी करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। युवती को जैसे ही उसकी असलियत मालूम पड़ी, उसने युवक से बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद आरोपी से परेशान होकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं कोर्ट ने उसे 3-3 साल की सजा सुनाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP पुलिस ने किया देश के बहुचर्चित MTFE घोटाले का खुलासा

आज रतलाम पुलिस ने शहर के नहीं बल्कि देश के बहुचर्चित MTFE घोटाले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में फर्जीवाड़े की 44 लाख रुपए की राशि, वापस भारतीय एकाउंट मे जमा करवाने में सफलता हासिल की है। जिसमें 108 करेंसी शामिल हैं। जबकि 26 करेंसी में पैसा जब्त किया गया। इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं मणिपुर के मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में पाकिस्तान के खिलाफ शिया समाज ने लगाए नारे

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शिया मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान में शिया समाज पर हो रहे आतंकी हमलों के विरोध में प्रदर्शन किया है। समाज जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नर्मदा नदी पर बने पुल में हुआ छेद

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी के पुल पर छेद हो गया। इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही होती है। एक दिन में औसतन चार हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार की टक्कर से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्ची, महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मतृकों के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। यह पूरी घटना सानौधा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m