भूपेंद्र सिंह, रायगढ़. मतगणना को लेकर रायगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है. सोमवार शाम को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर शमी आबिदी, एसपी दीपक झा, एसडीएम भागवत जायसवाल और नगर निगर आयुक्त विनोद पांडे ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान जवानों की ड्यूटी गन्दगी के बीच लगाने पर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. सुरक्षा में लगे जवान सीधे उच्च अधिकारी से शिकायत तो नहीं किए, लेकिन दबे जुबान अव्यवस्था की बात कह रहे हैं.
आपको बता दें कि रायगढ़ के गरूमडिया रोड स्थिति एफसीआई गोदाम में ईवीएम रखी गई है, जहां 11 दिसंबर को मतगणना होना है. मतगणना स्थल के चारों तरफ पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. बाउंड्री के बाहर भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, मतगणना स्थल में व्यवस्था तो सही है लेकिन बाउंड्री के बाहर 7-8 फीट का खरपतवार है, जिसे हटाया नहीं गया है. जवानों को इसी खरपतवार के बीच ड्यूटी करनी पड़ रही है.
इस पर जवानों ने कहा कि हम यहां गंदगी में खड़े हैं, और विभाग के उच्च अधिकारी बोलते की यहां गंदगी मत फैलाना. भला ऐसी जगह में कौन गंदगी फैलाएंगे. गंदगी में काम करने से जवानों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, जबकि रायगढ़ जिले में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इन छोटे पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य का उच्च अधिकारी ध्यान नहीं रख रहे हैं. और इन पुलिस कर्मियों से उच्च अधिकारी बहुत अच्छे की उम्मीद करते हैं और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं.
बाउंड्री के बाहर खरपतवार को लेकर नगर निगम आयुक्त विनोद पांडे ने कहा कि गंदगी के बारे पर किसी ने बताया ही नहीं. जब हम इतना काम करवाए हैं तो थोड़ा काम क्यों नहीं कराते. हमें किसी ने सूचना ही नहीं दी और इसके पहले वहां ड्यूटी लगाने की बात नहीं थी. बाद में निर्णय लिया गया है. वहीं रायगढ़ एसडीम भागवत जयसवाल शिव ने कहा कि यदि जवानों कोई दिक्कत है तो निगम कर्मचारी और एडिशनल एसपी से पूछकर साफ करवाया जा सकता है.