विक्रम मिश्र. पिछले दिनों पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के प्रतिमा लगाने को लेकर उनके गांव में खूब हो हल्ला हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर कार्रवाई कर मामले में आक्रोश का तड़का भी लगाया गया था. अब उसी प्रशासन ने गांव के लोगों और प्रधानों से मिलकर नए सिरे पर प्रस्ताव बनाने के लिए निर्णय किया है. जबकि गांव के लोगों का कहना है कि हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाए जहां पहले बने हुए चबूतरे को तोड़ा गया था.
अगस्त में जुटेंगे दिग्गज
5 अगस्त को पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की जयंती है. जिस दिन उनके गांव के एक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और पूर्व मंत्री समेत कई दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है.
बता दें कि ब्राह्मण चेहरे के तौर पर हरिशंकर तिवारी की छवि पूरे पूर्वांचल में स्थापित मानी जाती है. जबकि योगी सरकार पर समय समय पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप भी लगाया जाता है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा लगाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक