अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में भारी बारिश के अलर्ट के बीच बारिश के चलते एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। शहडोल जिले के ब्यौहारी में स्थित ग्राम सूखा कल्हारी के बीच पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इस घटना के कारण सूखा, कल्हारी, धंधोकई, चरखा, भोलहरा, जमाई सहित 50 से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है।
इसी बीच क्षतिग्रस्त पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण जान जोखिम में डालकर कुछ युवक बाइक पर स्टंट दिखाते हुए देखे गए, जो अपने स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। यह लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर तैनात हो गई है। पुलिस ने स्टॉपर लगाकर लोगों को आने-जाने से रोकने का प्रयास किया है और उन्हें समझाइश दी जा रही है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सूखा कल्हारी के बीच पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की घटना ने क्षेत्र में लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक