नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के भरवेली ग्राम पंचायत की महिला सरपंच गीता बिसेन ने अपने प्रयासों से प्राथमिक स्कूल को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर एक मॉडल स्कूल की तरह बना दिया है। बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भरवेली की महिला सरपंच गीता बिसेन ने बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने व उन्हें पढ़ाई के लिए एक अनुकूल वातावरण देने की पहल शुरू की। शासकीय स्कूल को एक निजी स्कूलों की तरह लुक दे दिया जिसकी शुरुआत शासकीय प्राथमिक स्कूल से की गई है।

महिला सरपंच ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर अपने प्रयासों से प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक और हाईस्कूल परिसर में स्थानांतरित कर दिया। साथ ही बच्चों का ध्यान शासकीय स्कूल की और कैसे लौटे इसी विचार पर सरपंच गीता बिसेन ने नवाचार करते हुए और बिना किसी शासकीय मदद से प्राथमिक स्कूल को निजी स्कूल की तरह व्यवस्थित और मॉडल बना दिया। नौनिहाल एक अच्छे वातावरण में शिक्षा अध्ययन कर सकें। प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिकाओं ने सरपंच की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया। माध्यमिक और हाईस्कूल परिसर में स्थानांतरित किए गए प्राथमिक स्कूल की कक्षाओं का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बी.आर. सी. गौतम, थाना प्रभारी कमलेश कुमार यादव, पंचायत प्रतिनिधि व स्कूल की शिक्षिकाएं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m