बागपत. दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के जीजा-साले को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार बागपत के चांदीनगर इलाके के मंसूरपुर के जंगल में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. गाजियाबाद मुरादनगर के नवीपुर का रहने वाला कुलदीप अपने जीजा मंसूरपुर निवासी कवींद्र के पास गया था. वहीं ट्यूबवैल के पास खैला गांव के कई युवक थे. जहां विवाद होने पर खैला के युवकों ने कुलदीप और कवींद्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
हिरासत में आरोपी
बताया जा रहा है कि कवींद्र को 14 गोली लगी है. वहीं कुलदीप को 2-3 गोली लगी है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक