सावन का तीसरा सोमवार है विशेष, इस दिन भोले को ऐसे करें प्रसन्न

सावन महीने में पड़ने वाला हर सोमवार बहुत ही खास होता है.

अब तक दो सावन सोमवार व्रत पूर्ण हो चुके हैं 

और 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा.

आइये जानते हैं सावन का तीसरा सोमवार व्रत की पूजा विधि, भोग, मंत्र और व्रत कथा के बारे में-

सावन महीने का तीसरा सोमवार व्रत 5 जुलाई 2024 को रखा जाएगा.

यह सावन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. प्रतिपदा तिथि शाम 06:03 तक रहेगी फिर द्वितीया तिथि लग जाएगी.

इस दिन व्यतीपात और वरीयान योग भी रहेगा. साथ ही आश्लेषा और मघा नक्षत्र भी रहेगा.

सावन सोमवार की पूजा में भगवान शिव को आप हलवा, दही, भांग, पंचामृत, शहद, दूध, खीर, मालपुआ और ठंडाई आदि का भोग लगाए