लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. जहां सीएम योगी ने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की समीक्षा की. साथ ही ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान का बोध कराने का पर्व है. काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष सम्मान का पर्व है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि धूमधाम से काकोरी शताब्दी महोत्सव मनाया जाए. राष्ट्रनायकों के जीवन आदर्शों से परिचित कराया जाए.
अयोध्या गैंगरेप मामले में मायावती की एंट्री, बोलीं- सपा के सरकार में आरोपियों के कितने हुए DNA टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों, युवाओं को परिचित कराया जाए. शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए. शहीद स्मारकों/स्थलों पर राष्ट्रभक्ति से जुड़े गीत व धुन बजाए जाएं.
Ayodhya Gang Rape Case: आरोपी मोइन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर और बेकरी पर गरजा ‘बाबा’ का बुलडोजर
सीएम योगी ने आगे कहा कि देश के राष्ट्रनायकों की जीवनी से युवा अवगत हों. काकोरी ट्रेन एक्शन व हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार हो. साप्ताहिक कार्यक्रमों की व्यवस्थित रूपरेखा बनाई जाए. साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. कार्यक्रमों में जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्होंने 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराये जाने की बात कही.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक