भुवनेश्वर : ट्विन-सिटी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अवैध रूप से पांच महिलाओं से शादी की और उन्हें तथा अन्य महिलाओं को धोखा दिया। उसे दुबई में ढूंढ़ने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन मजनू’ चलाया। आरोपी ने जिन महिलाओं से शादी की थी और उनसे लाखों रुपए ठगे थे, उनकी शिकायत पर उसे पकड़ा गया।
पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा के अनुसार, आरोपी की कार्यप्रणाली यह है कि वह महिलाओं और विधवाओं को तलाक देने से पहले खुद को ओडिशा पुलिस या खुफिया ब्यूरो का इंस्पेक्टर बताता था और उन्हें शादी के लिए लुभाता था। उसने ऐसी पांच महिलाओं से शादी की और उनके लाखों रुपए के सोने के गहने, जमा पूंजी और अन्य कीमती सामान लूट लिए। वह लूटे गए पैसों से आलीशान जिंदगी जी रहा था।
‘ऑपरेशन मजनू’ के दौरान पुलिस ने आरोपी को दुबई में ढूंढ़ निकाला, जहां वह एक कंपनी में काम करता था। एक पुलिसकर्मी ने उसे अमीर और सज्जन महिला बताकर कई दिनों तक उससे चैट की और आखिरकार उससे डेटिंग की। इस तरह वह फंस गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नियों के नाम पर लोन लेता था और लोन के पैसे से कार खरीदता था। वह उन कारों को किराए पर देकर पैसे कमाता था।
उसके फोन रिकॉर्ड से पता चला कि वह 49 अन्य महिलाओं के संपर्क में था। पंडा ने बताया, “आरोपी जाजपुर जिले का रहने वाला है और भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर इलाके में रहता है।”
- ग्वालियर पार्षद उपचुनाव: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, किया जीत का दावा
- IPS Transfer Breaking : 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी, देखें लिस्ट
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल
- मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें
- BREAKING: IPS अफसरों के कार्यभार में बड़ा बदलाव, अभिनव कुमार और बिमला गुंज्याल संभालेंगे ये नई जिम्मेदारी