शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया है कि उनके घर में ED और आईटी समेत कई सरकारी एजेंसी छापा मारने वाली है। इस बीच एक राज्यसभा MP ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा गया है। उन्होंने कहा है कि कई नेताओं के घर Raid पड़ने वाली है। केंद्र सरकार कार्रवाई की तैयारी में है, इसका इनपुट मिला है। 

5 का सिक्का बनी मौत की वजह: खेल-खेल में बुझ गया घर का चिराग, कुएं में मिला मासूम का शव

दरअसल मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने हाल ही में राहुल गांधी के दिए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बयान नहीं बल्कि हकीकत है। कांग्रेस को इस संबंध में जानकारी भी मिली है। इनपुट है कि केंद्र सरकार कांग्रेसी सांसदों पर ED, IT समेत अन्य सरकारी एजेंसियों के जरिए जबरन कार्रवाई की तैयारी में है। 

कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

उन्होंने आगे कहा कि इस बार लोकसभा में कांग्रेस ने पूरी ताकत से सरकार को आईना दिखाया है। सदन में जनता की आवाज उठाई है। विपक्ष के मुद्दों से मोदी सरकार घबरा गई है। इसलिए तरह-तरह के हथकंडे और षड्यंत्र तैयार कर रही है। साथ ही ED, IT के जरिए परेशान करने की तैयारी में  है। लेकिन कांग्रेस हर स्थिति के लिए तैयार है। हम किसी फर्जी कार्रवाई से नहीं डरते, सामना करने के लिए तैयार हैं। 

दमोह में रक्षाबंधन कार्यक्रम में CM मोहन ने दिया बड़ा तोहफा, जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा

सांसद अशोक सिंह ने आगे कहा कि राजनीतिक रूप से विपक्ष अपना काम कर रहा है। दुख-दर्द को अगर हम जनता तक पहुंचाते हैं तो यह कोई गलत बात नहीं है। सरकार की गलत मंशा से की गई कार्रवाई का पुरजोर तरीके से जवाब देंगे। हालांकि इंडिया गठबंधन के घटक डीएमके के शिवशंकर के श्री राम को लेकर दिए बयान को लेकर किए गए सवाल से वह बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह बयान नहीं देखा है। देखने के बाद इसको लेकर कुछ कह पाऊंगा।’ 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m