भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

CM मोहन ने दिया बड़ा तोहफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज रक्षाबंधन और श्रावण मास उत्सव कार्यक्रम में दमोह को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा हुई है। उनके साथ प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे आकाश चौहान,धनजी गिरी को भी सजा सुनाई गई है। भोपाल की MP-MLA कोर्ट ने 8 साल पुराने मामले में यह फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर

स्कूल की दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार गिरने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी दीवार धराशाई हो गई जिसमें नौनिहाल बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट

मध्यप्रदेश के रहवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होगी। दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

सबसे शुद्ध हीरों पर सियासत ने पकड़ा जोर

हीरा तो पहले ही किसी और का हो चला… फिल्म हीरा-पन्ना के गाने के पहले मुखड़े ही ये पहली लाइन अचानक से कांग्रेस को भा गई है. विधानसभा के साथ लोकसभा के चुनाव भी निपट चुके. पन्ना जिले में कोई उपचुनाव भी नहीं है, लेकिन कांग्रेस पन्ना के सबसे शुध्द हीरो को लेकर इसी लाइन को आधार बनाकर मोर्चा खोल रही है. पन्ना का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के कददावर नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया है कि पन्ना में मिलने वाला हीरा रिकाॅर्ड में आने से पहले ही किसी और के पास चला जाता है. वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल का दौर नहीं बचा. पढ़ें पूरी खबर

खजुराहो या बुंदेलखंड किसे मिलेगा AIIMS?

मध्य प्रदेश में देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल को लेकर सियासत शुरू हो गई है। एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद ने अपने क्षेत्र में AIIMS की मांग की है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे लेकर कहा है कि सबसे ज्यादा खराब व्यवस्था बुंदेलखंड में है। इस वजह से वहां एम्स आना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच सड़क के हाल भी बेहाल हो रहे हैं। खराब सड़क की स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने खराब सड़क में धान का रोपा लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिससे सड़क एक खेत में तब्दील हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

फंदे से लटकी मिली भाई-बहन की लाश

मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक घर में भाई-बहन की फांसी के फंदे में लटकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बहन  किचन में दुप्पटे से लटकी थी, तो वहीं भाई का शव पहली मंजिल पर कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेताओं के घर पड़ेगी ED और IT की Raid

 कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया है कि उनके घर में ED और आईटी समेत कई सरकारी एजेंसी छापा मारने वाली है। इस बीच एक राज्यसभा MP ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा गया है। उन्होंने कहा है कि कई नेताओं के घर Raid पड़ने वाली है। केंद्र सरकार कार्रवाई की तैयारी में है, इसका इनपुट मिला है। पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई 

मध्य प्रदेश के अनूनपुर जिले में अपर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने लोक सेवा केंद्र की संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, आधार कार्ड बनवाने और अपडेट के लिए एक शख्स से 1500 रुपए की डिमांड की गई थी। शिकायत के बाद अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m