अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। मध्य प्रदेश के रायसेन के बरेली में राष्ट्रीय हिंदू सेना की अनोखी पहल की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। आज के दौर में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है और बच्चे को सनातन धर्म से दूर जा रहे हैं। ऐसे स्थिति में राष्ट्रीय हिंदू सेना ने 30 जुलाई से 3 अगस्त तक एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी थीम था- सनातन संस्कृति का ज्ञान सनातन संस्कृति का ज्ञान करने और बच्चों में संस्कार के लिए शिवलिंग निर्माण शिव कथा रुद्राक्ष वितरण।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। इन छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर शिवकथा का सुनी और कई हजारों की संख्या में रुद्री निर्माण और शिवलिंग निर्माण किया। साथ ही उनका शिव अर्चन किया। साथ ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्रों ने संस्कृत में भगवत गीता के श्लोक सुनाएं और इस दौरान नगर के कई छात्र-छात्राओं ने अखाड़े में तलवार घूमा कर प्रस्तुति दी और समापन के दौरान क्षेत्र के विद्वान पंडित विष्णु दत्त शास्त्री ने सभी छात्र-छात्राओं को सनातन धर्म से जुड़े रहने के लिए इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की बात कही।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m