Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन Full HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को दो यूनिक कलर में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को 10 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. डिवाइस दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

कीमत और वेरिएंट

आपको बता दें कि सैमसंग ने बाजार में Samsung Galaxy F14 को सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. अगर आप कम दाम में लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Samsung Galaxy F14 आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. सैमसंग ने इसे 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसमें आपको मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन कलर ऑप्शन मिलता है. आप Samsung Galaxy F14 को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy F14 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी F14 एक बजट-फ्रेंडली 4G स्मार्टफोन है. डिवाइस में प्लास्टिक यूनिबॉडी डिजाइन है, जिसमें कंफर्टेबल इन-हैंड एक्सपीरियंस के लिए कर्व्ड फ्रेम है. स्क्रीन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है. बैक पैनल में एक नीट सिंगल-कलर फिनिश है, जिसमें हल्का ग्रेडिएंट इफेक्ट है. ये तब दिखाई देता है जब आप फोन को एक खास एंगल पर झुकाते हैं. ये दो कलर ऑप्शन, मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन में उपलब्ध है. डिवाइस को 2 मेजर एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे.

फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले, Adreno 610 GPU, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1, 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 25 वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक