रायपुर. आज छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों का चुनावी परिणाम आ रहा है. शुरुआती रुझानों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे चल रही है. तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जबकि मध्यप्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. तो वहीं तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस ही लीड कर रही है. जिसके कारण आज शेयर बाजार भी काफी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चुनावी नतीजे से पहले ही सेंसेक्स 500 अंकों तक लुढ़का गया है.
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 375.59 अंक की भारी गिरावट के साथ 34,584.13 अंक पर खुला और कारोबार के शुरूआती पहर में ही 531.39 अंक यानी 1.52 फीसदी का तेज गोता लगाता हुआ 34,428.83 अंक पर आ गया. एनएसई का निफ्टी भी 138.40 अंक की गिरावट के साथ 10,350.05 अंक पर खुला और कारोबार के शुरूआती पहर में 1.39 फीसदी यानी 145.95 अंक लुढ़ककर 10,342.50 अंक पर आ गया.
इससे पहले शेयर बाजार सोमवार को भारी बिकवाली दबाव में रहे तथा सेंसेक्स 714 अंक टूट गया. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल (मतदान बाद सर्वेक्षण) में सत्ताधारी भाजपा को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना और प्रमुख एशियायी सूचकांकों में गिरावट को देखते हुए निवेशकों ने घबराहटपूर्ण बिकवाली की. रुपये की कमजोरी तथा कमजोर वैश्विक रुख से यहां धारणा और खराब हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 713.53 अंक या करीब दो प्रतिशत टूटकर 35,000 अंक से नीचे 34,959.72 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.25 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 10,488.45 अंक पर आ गया.
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया टूटकर 71.44 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया. इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. वहीं इसके अलावा बीएसई कैप गुड्स, हेल्थकेयर, ऑयल एण्ड गैस, बीएसई मेटल, कॉन्स ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी और बीएसई टेक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.