IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. यह मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा और विराट को लिए बेहद खास है. दोनों के पास कुछ बड़ा करने का मौका है. सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, इसलिए रोहित सेना इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश में होगी. अगर रोहित और विराट कोहली का बल्ला चला तो कुछ खास रिकॉर्ड बनेंगे, चलिए इनके बारे में जानते हैं.

IND vs SL दूसरा वनडे में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 2 रन बनाते ही बड़ा कमाल करेंगे

रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक 10767 रन बनाए हैं. अगर उन्होंने 2 रन बना लिए तो वो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर वनडे में भारत के लिए चौथे टॉप रन स्कोरर बन जाएंगे. द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 10768 रन बनाए हैं.

विराट कोहली 14 हजार रन पूरे कर सकते हैं

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के पास वनडे में 14 हजार रन पूरे करने का मौका है. अब तक वो 281 वनडे में 13872 रन बना चुके हैं. अगर आज उन्होंने 128 रन बना लिए तो वो 14 हजार वनडे रन पूरे कर लेंगे. कोहली से पहले सिर्प 2 बल्लेबाज  सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा यह कमाल कर चुके हैं.

विराट रच सकते हैं ये इतिहास

विराट के पास कोलंबो में इतिहास रचने का मौका है. कोलंबो में 3 प्लेयर्स के नाम 4-4 वनडे शतक हैं. जिनमें सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम है. अब  जयसूर्या और तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अगर कोहली के बल्ले से इस सीरीज में 1 शतक आया तो वो कोलंबो में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच देंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका – पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने/महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, असिथ फर्नांडो और मोहम्मद शिराज.