केदारनाथ। उत्तराखंड के केदारनाथ उपचुनाव को लेकर अपडेट सामने आया है। केदारनाथ विधानसभा में अक्टूबर को उपचुनाव हो सकते हैं। वहीं अब प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा तेज है। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर महीने में ही महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसी समय केदारनाथ उपचुनाव हो सकते हैं।

बता दें कि 9 जुलाई को केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत को निधन हो गया था। ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने सीट खाली होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को सूचना दे चुका है। बताया जा रहा है कि वहां चुनाव के लिए अभी जनवरी प्रथम सप्ताह तक का समय शेष है, लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि उपचुनाव अक्टूबर में ही करा लिए जाएं।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: Sonprayag में Rescue जारी, वैली ब्रिज बनाने का काम शुरू

सूत्रों के मुताबिक, सामान्य तौर पर निर्वाचन आयोग किसी राज्य के विधानसभा चुनावों के साथ ही अन्य राज्यों में रिक्त सीटों के लिए भी उपचुनाव सम्पन्न कराता है। लेकिन अब अक्टूबर माह में तीन राज्यों की नई विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। इस कारण केदारनाथ सहित अन्य राज्यों में उपलब्ध रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बारिश से बढ़ी मुश्किलें, चारधाम यात्रा के श्रद्धालु फंसे