ये है दुनिया की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन, एक टिकट में कर सकते हैं 3 देशों का सफर

आपको भारत की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में तो पता ही होगा

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे लंबे ट्रेन की जर्नी के बारे में जानते हैं जो तीन देशों में आपको सफर करवा सकती है.

हम रूस के मॉस्‍को शहर से नॉर्थ कोरिया के प्‍योंगयांग शहर के बीच चलने वाली ट्रांस साइबेरियन ट्रेन की बात कर रहे हैं

इस ट्रेन से यात्रा करने में पूरे 7 दिन का समय लग जाता है. एक बार जब यह ट्रेन अपना सफर शुरू करती है

तो 7 दिन 20 घंटे 25 मिनट के बाद ही अपनी मंजिल पर जाकर रुकती है.

खास बात ये है कि अपने सफर के दौरान ये ट्रेन 142 स्टेशन, 87 शहरों से होकर गुजरती है.

ट्रांस-साइबेरियन ट्रेन 10214 किलोमीटर की दूरी तय करती है

जिसे पूरा करने में इस ट्रेन को 16 नदियों, पहाड़ों, 87 शहरों, जंगलों, बर्फ के मैदानों से होकर गुजरना पड़ता है.

इस ट्रेन की शुरुआत 1916 में हुई थी.