रायपुर। छत्तीसगढ़ का एक ऐसा राजनीतिक परिवार जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. इस परिवार के लगभग सभी सदस्य चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो अजीत जोगी और उनके परिवार की. इस चुनाव में जहां जोगी और उनकी पत्नी रेणु जोगी जनता कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनकी बहु ऋचा जोगी बहुजन समाज पार्टी की टिकट से मैदान में हैं. जोगी की पार्टी पहली दफा छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव लड़ रही है. अजीत जोगी अपनी परम्परागत सीट मरवाही से इस बार जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी पत्नी रेणु जोगी कोटा से जेसीसीजे की टिकट पर और बहु ऋचा जोगी बसपा की टिकट पर अकलतरा सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. अजीत जोगी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. वहीं उनकी पत्नी रेणु जोगी की सीट कोटा और बहु ऋचा जोगी की अकलतरा सीट कड़े मुकाबले में फंसी नजर आ रही है.