चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक कर्मचारी ने 15 सालों तक अपने बॉस का विश्वास जीता। सारा काम करता रहा और उनकी जी हजूरी करता रहा। लेकिन धीरे-धीरे संस्थान को खोखला करता रहा। एक दिन उसने मौका पाकर अपनी कंपनी को 7 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।

आरोपी कर्मचारी ने उन पैसों से प्रॉपर्टी समेत ढेर सारा सोना और प्रॉपर्टी खरीद लिया। इस मामले में संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम महाराष्ट्र और गुजरात के लिए रवाना हो गई है।  

2 बच्चों की मां ने नाबालिग से 8 साल तक बनाए संबंध: फिर दुष्कर्म का लगाया आरोप, कोर्ट ने किया रिहा

दरअसल इंदौर के क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले दोनों ईनो फ्लेक्स कंपनी के संचालक सौरभ जोशी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच करने के बाद पुलिस ने कंपनी के अकाउंटेंट अविनाश सिंह को गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए 5 दिनों के लिए क्राइम ब्रांच दोबारा अपने साथ लाई थी। उससे दोबारा पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

भारत में इस जगह किराए पर मिलती है बीवी, बकायदा किया जाता है एग्रीमेंट.. दूर-दूर से आते हैं पुरुष,  वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

आरोपी कर्मचारी ने बताया कि उसने 15 सालों के भरोसे के बाद मात्र तीन से चार साल में ही आठ प्लॉट, लाखों के सोना-चांदी के जेवरात सहित श्री ट्रेडिंग में भी रुपए इन्वेस्टमेंट किए हैं। शुरुआती जांच में एक से डेढ़ करोड़ रुपए के हेरफेर की बात आ रही थी। लेकिन जांच पड़ताल की गई तो यह धोखाधड़ी 6 से 7 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। 

‘जो नाम नहीं लिखेगा वो हिंदू नहीं…’ साध्वी प्रज्ञा के बयान पर क्यों मचा बवाल? कांग्रेस बोली- वे खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं

फिलहाल पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट किए गए रुपयों को लेकर तीन टीम गुजरात और महाराष्ट्र रवाना की है। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पकड़े गए विनाश से तमाम सबूत जुटाने में लगी हुई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m